बच्चों के लिए ईशा योग, हर बच्चे को ख़ुशी-ख़ुशी उसकी स्वाभाविक क्षमताओं में खिलने की एक अनूठी संभावना प्रस्तुत करता है। ये कार्यक्रम बच्चों को हंसी ख़ुशी, प्रेम और आनंद से भरी खोज के माध्यम से योग से परिचित कराता है, जिससे हर बच्चा अच्छे स्वास्थ्य और भीतरी शान्ति की स्थिति में जी सकता है। ये कार्यक्रम ईशा शिक्षकों द्वारा भेंट किया जाता है, जिन्हें सद्गुरु ने प्रशिक्षित किया है।